जिला पंचायत 19 सुलमोड़ी: आसान है शाह की राह
देवियोंखाल से रिखणीखाल तक रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

कोटद्वार। जनपद की जिला पंचायत सदस्य 19 सुलमोड़ी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अरुण शाह की राह आसान नजर आ रही है। आज उन्होंने समर्थकों संग देवियोंखाल बैंड से रिखणीखाल तक वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकालकर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में जयकारे लगाते उनके समर्थक मौजूद रहे।


आज मंगलवार को तय कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अरुण शाह ने आज सुबह अपने समर्थकों संग देवियोंखाल बैंड से रिखणीखाल तक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ के साथ विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या युवा, मातृ शक्ति समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे।


मूल रूप से विकास खंड रिखणीखाल के ग्राम गुठेर्ता निवासी अरुण शाह पेशे से स्वर्णकार हैं। ढाबखाल में उनका लगभग पांच दशक पुराना प्रतिष्ठान है। अपनी ईमानदारी, मधुर व्यवहार व जरूरतमंदो की हमेशा मदद करने के कारण क्षेत्र में उनकी खासी पकड़ भी है। जनसंपर्क अभियान दौरान उन्हें जगह जगह ग्रामीणों का आशीर्वाद व समर्थन भी मिल रहा है। शाह ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह ग्रामीणों के बीच रहकर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।












